Followers

Wednesday, June 5, 2024

World Environment Day 2024

 

आज दिनांक 05 जून 2024 को विश्व पर्यवारण डे 2024 के उप्लक्षय में केंद्रीय विद्यालय ज़ीरो में प्रभारी प्राचार्य मोहदय राकेश भंडारी के द्वारा सभी बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया गया,तथा  इसका उद्देश्य भी बताया गया कि पर्यावरण के मुद्दों पर वैश्विक जागरूकता बढ़ाना और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना है। प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई जैसी समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों को बल देना  है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि हम प्रकृति के संरक्षक हैं और एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना हमारी ज़िम्मेदारी है।

साथ ही साथ बच्चो के बीच Quiz competition एवं painting poster making Competition करवाया गया जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिए।

धन्यवाद

Thursday, April 25, 2024

Word Jar Game

 Word Jar Game is a type of word game in which words are written on many slips of paper in a box. And take out a slip from that box and then search the word written in it through the dictionary. The student who searches the word in less time is declared the winner.

Today's winner is Dani Lucy, a student of class 8, who searched the word within 16 seconds.



NCERT TEXT BOOK